Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 26, 2023

शिक्षिका ने अपने पूर्व परिचित पर कार में बैठाकर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, एफआइआर दर्ज

 हरदोई : बावन विकास खंड की एक शिक्षिका ने अपने पूर्व परिचित पर कार में बैठाकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि वर्ष 2015 में वह कन्नौज के तिर्वा स्थित कालेज में बीटीसी का प्रशिक्षण लेने के दौरान कन्नौज के जयनारायण से मुलाकात हुई थी। फोन पर बातचीत होने लगी थी। वह शहर में किराए पर रहकर विद्यालय आती-जाती है।



 तीन अप्रैल को छुट्टी के बाद ग्राम सहोरा के पास वाहन के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान कार से आए जयनारायण ने हरदोई छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया। चालक को इशारा करते हुए सहोरा से कार बेहटागोकुल की तरफ ले गए और छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर कार से धक्का देकर फरार हो गया। किसी तरह घर पहुंचने पर पति को आपबीती सुनाकर लोनार कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

शिक्षिका ने अपने पूर्व परिचित पर कार में बैठाकर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, एफआइआर दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link