Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 30, 2023

Primary ka master: कार्य में शिथिलता की वजह से जिले के 347 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का रूका वेतन

 कुशीनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें यू-डायस पोर्टल पर डाटा इंट्री जिले का संतोषजनक नहीं मिलने पर बीएसए ने नाराजगी जताई। उन्होंने कड़ा तेवर दिखाते हुये जिले के 347 परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन व मानदेय यू-डायस पूर्ण होने तक रोक लगाते हुये आगामी तीन दिन के अंदर कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।



सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयको की बैठक को संबोधित करते हुये बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को जिले में हर हाल में लागू करना होगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने समस्त बीईओ से डीबीटी, निपुण भारत मिशन, पीएम श्री, आईजीआरएस निस्तारण, स्कूल चलो अभियान, हाउस होल्ड सर्वे आदि योजनाओं के बारे में समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का संपूर्ण प्रोफाइल फीड करने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नाराजगी जताई। एमआईएस इंचार्ज अकिल ने बताया कि जनपद के 2464 परिषदीय स्कूलों में से 317 परिषदीय विद्यालयों का राज्य की औसत प्रगति 53.07 प्रतिशत से कम है। इसके अलावा 30 परिषदीय स्कूलों में यू-डायस का काम शुरू नहीं हो सका है। इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुये कुल 347 परिषदीय स्कूलों में तैनात प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये तीन दिन के अंदर यू-डायस का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। यू-डायस पोर्टल पर सभी छात्रों का प्रोफाइल इंट्री होने तक इन जिम्मेदारों का वेतन व मानदेय बाधित रहेगा। इसके अलावा एडेड, वित्त विहीन, मदरसा, संस्कृत, समाज कल्याण विभाग से संचालित स्कूलों के यू-डायस का काम पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदार को पत्र जारी किया है। समय से इसे पूरा नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। इस दौरान बीईओ पडरौना पंकज सिंह, उदयशंकर राय, हेमंत, देवमुनि वर्मा, अंकिता सिंह, दयानंद चंद, सत्येंद्र पांडेय, हिमांशु सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, रीता गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र मौर्य, अखिलेश चौधरी, अकिल, गौरव पांडेय, विवेक पांडेय, हरेंद्र यादव, जीतेंद्र गौतम, सर्वेश, विजय पांडेय, अजय मिश्र, रमेश तिवारी, कन्हैया आदि उपस्थित रहे।


Primary ka master: कार्य में शिथिलता की वजह से जिले के 347 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का रूका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link