Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, May 13, 2023

अटल विद्यालयों के लिए 18 जून तक होगी प्रवेश परीक्षा

 प्रदेश सरकार ने सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों को आगामी जुलाई से शुरू करने का लक्ष्य रखा है। सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। सभी मंडलों में प्रवेश परीक्षा 25 मई से 18 जून के बीच संपन्न होगी। इसके लिए शुक्रवार को मंडलवार तिथियों का निर्धारण कर लिया गया है।



भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने अटल आवासीय स्कूलों की महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। पहले चरण में सभी मंडल मुख्यालयों में खोले जा रहे एक-एक स्कूल में नये शैक्षिक सत्र में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। प्रत्येक विद्यालय पहले वर्ष 40-40 छात्रों के दो सेक्शन यानि 80 बच्चों से शुरू करने की तैयारी है।



कब कहां परीक्षा

आगरा 18 जून


अलीगढ़ 11 जून


अयोध्या 7 जून


आजमगढ़ 11 जून


बांदा 28 मई


बरेली 18 जून


बस्ती 11 जून


गोंडा 10 जून


गोरखपुर 18 जून


झांसी 28 मई


कानपुर 18 जून


लखनऊ 11 जून


मेरठ 18 जून


मिर्जापुर 14 जून


मुरादाबाद 9 जून


प्रयागराज 11 जून


सहारनपुर 17 जून


वाराणसी 25 मई


अटल विद्यालयों के लिए 18 जून तक होगी प्रवेश परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link