Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, May 23, 2023

Basic Salary के आधार पर बढ़ेगा वेतन, समझें कितनी मिलेगी सैलरी

 Basic Salary के आधार पर बढ़ेगा वेतन, समझें कितनी मिलेगी सैलरी



केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर DA में बढ़ोतरी की गई है, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.अब यूपी में भी महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी कर दिया गया है.



बेसिक सैलरी के आधार पर बढ़ेगा वेतन

सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाता है. इस बढ़ोतरी के तहत कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है. जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ज्यादा होगी, उनकी सैलरी में भी उतनी ही बढ़ोतरी होगी.



4% DA वृद्धि के पश्चात DA (₹ में)

फार्मूला👇


वर्तमान बेसिक पे x 4 / 100

समस्त साथी उक्त फार्मूले से 4% डीए के पश्चात होने वाली वेतन में वृद्धि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।



4% DA वृद्धि के पश्चात वेतन

फार्मूला👇

वर्तमान बेसिक पे x 1.42+HRA



ऐसे समझें कितनी बढ़कर मिलेगी सैलरी

मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 23,500 रुपये प्रति मंथ है. वहीं 38 फीसदी महंगाई भत्ते पर डीए 8,930 रुपये मिलेगा. इसी तरह, 42 फीसदी डीए पर 9,870 रुपये दिया जाएगा. ऐसे में कर्मचारियों की कुल सैलरी में 940 रुपये हर महीने बढ़कर मिलेगी. वहीं एक साल का कैलकुलेशन करें तो सालाना 11,980 रुपये बढ़कर दिए जाएंगे.

Basic Salary के आधार पर बढ़ेगा वेतन, समझें कितनी मिलेगी सैलरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link