Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, May 30, 2023

Basic shiksha news: कुत्ता काटने पर शिक्षिका ने चार के खिलाफ कराई एफआईआर

 प्रयागराज, कटरा में एक शिक्षिका को कुत्ते ने काट लिया। उन्होंने कटरा मिशन कंपाउंड में रहने वाली युवती, उसकी बहन, मां, भाई के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



शिक्षिका अमिता सिंह पुराना कटरा कंपाउंड में रहती हैं। उन्होंने परिसर में रहने वाली पूजा मारिया, उसके भाई अभिषेक, छोटी बहन और मां समेत अन्य तीन के खिलाफ कुत्ते से कटवाने और जान से मारने की धमकी देने की कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि कुत्तों के लिए संस्थान चलाने के नाम पर करीब दो दर्जन कुत्तों को पाला है। इनके कारण परिसर के लोग दहशत में रहते हैं। एफआईआर के मुताबिक 22 मई को शाम सात बजे अमिता सिंह बाजार से लौट रही थीं। जैसे ही वह अपने घर के सामने पहुंची पूजा और उसके परिजनों के उकसाने पर कुत्तों ने हमला कर दिया। उसे चार जगह काटा। विरोध करने पर कुत्तों से कटवाकर हत्या कराने की धमकी दी। पुलिस को बताया कि इलाज में हजारों रुपये खर्च हो चुके हैं। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Basic shiksha news: कुत्ता काटने पर शिक्षिका ने चार के खिलाफ कराई एफआईआर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link