Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, May 4, 2023

सूचनार्थ : अवरुद्ध वेतन के एरियर के रूप में भुगतान हेतु प्रक्रिया

 


सूचनार्थ : अवरुद्ध वेतन के एरियर के रूप में भुगतान हेतु प्रक्रिया


            👇👇

स्टेप 1– मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करें।


स्टेप 2– पोर्टल खुल जाने पर जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें।


स्टेप 3– जनरल में सबसे अंतिम ऑप्शन ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।


स्टेप 4– ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर क्लिक करने पर एरियर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।


स्टेप 5– एरियर पर क्लिक करने के बाद अप्लाई एरियर पर क्लिक करें।


स्टेप 6– किस आदेश से वेतन अवमुक्त हुआ है वो आदेश संख्या भरें, किस तिथि से है वो भरें, अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी का मानव संपदा कोड भरें, चूज फ़ाइल में जाकर आदेश की कॉपी को अटैच करें।


स्टेप 7– घोषणा पर क्लिक कर के सबमिट पर क्लिक करें।


अब आपका एरियर अप्लाई हो चुका है, अब बीईओ द्वारा फारवर्ड होने के बाद वह लेखा कार्यालय में शो होने लगेगा… लेखा कार्यालय से उस आवेदन के सापेक्ष कार्यवाही करते हुए अवमुक्त वेतन खाते में भेज दिया जाएगा।


सूचनार्थ : अवरुद्ध वेतन के एरियर के रूप में भुगतान हेतु प्रक्रिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link