Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, May 3, 2023

बीटेक, बीबीए, एमबीए में लागू होगी नई शिक्षा नीति

 लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय को तर्ज पर ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में भी संचालित बीटेक, बीबीए-एमबीए पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। एनईपी को लागू करने के लिए जरूरी सुझाव भी आमंत्रित किए गये हैं।


कुलपति ने बताया कि नये शैक्षिक सत्र 2023-24 में अपडेट पाठ्यक्रम छात्रों को पढ़ने को मिलेगा। कुलपति ने कहा कि कुलपति ने बताया कि एनईपी के लिए समिति का गठन भी कर दिया गया है। इन पाठ्यक्रम के दौरान छात्र जब चाहे कोर्स छोड़ सकता है और ज्वाइन कर सकता है। छात्र जितने वर्ष की पढ़ाई करेगा। उसी आधार पर तय होगा कि छात्र को सर्टिफिकेट मिलेगा या डिप्लोमा या एडवांस डिप्लोमा, डिग्री।


• कुलपति ने शुरू की तैयारियां, नए सत्र से छात्रों को मिलेगा लाभ

छात्रों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान


भाषा विश्वविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से मतदात जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों ने कर हिस्सा लिए और चुनाव के विषय में अपनी बात रखी। अभियान की अध्यक्षता कर रही क्लब की नोडल अधिकारी ताबिदा सुल्ताना ने बताया कि देश का सविधान में समान रूप से वोट देने का अधिकार देता है और हमें बढ़-चढ़कर इस लोकतंत्र के पर्व मे हिस्सा लेना चाहिए।

बीटेक, बीबीए, एमबीए में लागू होगी नई शिक्षा नीति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link