Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, May 13, 2023

पहले छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान मिलता था, नई शिक्षा नीति इसमें बदलाव लाएगी: मोदी

 गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पहले छात्रों को किताबी ज्ञान मिलता था लेकिन नई शिक्षा नीति (एनईपी) इसमें बदलाव लाएगी। साथ ही कहा कि गूगल से छात्रों को आंकड़े मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है। एक गुरु ही छात्र को सिखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने



कहा कि आज भारत 21वीं सदी की आधुनिक आवश्यकताओं के मुताबिक नई व्यवस्थाओं का निर्माण कर रहा है। एनईपी इसी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। हम इतने वर्षों से स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर अपने बच्चों को केवल किताबी ज्ञान दे रहे थे जबकि एनईपी व्यावहारिक ज्ञान पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री ने छात्रों को उनकी मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि नई शिक्षा नीति ने इसके लिए प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी है, देश के लाखों शिक्षकों ने उसको बनाने में योगदान दिया है। शिक्षकों के परिश्रम से पूरी शिक्षा नीति बन पाई है और इसके कारण सभी जगह उसका स्वागत हुआ है।


पहले छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान मिलता था, नई शिक्षा नीति इसमें बदलाव लाएगी: मोदी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link