Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, May 2, 2023

वीडियो कॉल से विद्यालयों की निगरानी का विरोध करेगा शैक्षिक महासंघ

 


कांठ:  शासन के निर्देश पर वीडियो कॉल से स्कूलों की निगरानी के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ शनिवार से काम करना शुरू कर देगा। मूल्यांकन प्रकोष्ठ का विरोध करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने एक ज्ञापन विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपा है। इसका विरोध करने के लिए आज नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो बजे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. कपिल सिरोही ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। जिसमें विरोध प्रकट करने की रणनीति तय की जाएगी। विद्यालयों में वीडियो कॉल से निगरानी के लिए डायट प्राचार्य के नेतृत्व में पांच सदस्य मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसमें अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, डायट प्रवक्ता अंशु गुप्ता, नेहा इकबाल, शीतल कुमार, अभिषेक भारद्वाज को रखा गया है। इसमें विकास खण्ड, विद्यालय का नाम, कॉल करने का दिनांक, जिस शिक्षक को कॉल की गई है उसका नाम, पदनाम जिस शिक्षक को कॉल की गई है आदि को दर्ज किया जाएगा।

वीडियो कॉल से विद्यालयों की निगरानी का विरोध करेगा शैक्षिक महासंघ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link