Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, May 13, 2023

प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की मारपीट, मोबाइल तोड़ा

 काकोरी । दुबग्गा के जमालनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य जुल्फिकार अली और सहायक शिक्षिका कमल लता ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दुबग्गा पुलिस से की है। पुलिस ने शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी से शिकायत करने को कहा, जिसके बाद दोनों पक्षों ने बीएसए से शिकायत की है।



सहायक शिक्षिका का आरोप है कि शुक्रवार को पूर्व प्रधानाचार्य ने उसके साथ मारपीट करते हुए ईंट से हमला कर दिया, जिसमें उसका मोबाइल भी टूट गया और स्कूल में तैनात रसोइयों से भी मारपीट की।


जुल्फिकार को एक मामले में निलंबित कर दिया गया था। फरवरी में बहाल कर इसी स्कूल में भेज दिया गया। ग्राम प्रधान नवीन यादव ने भी जुल्फिकार के गलत आचरण और विवाद करने की लिखित शिकायत बीएसए से की है। मलिहाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्या के एआरपी सत्य प्रकाश ने बताया कि बीएसए को पूरे मामले से अवगत करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की मारपीट, मोबाइल तोड़ा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link