Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, May 3, 2023

विभागीय प्रयासों के बाद भी अधर में लटकी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया

 मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया फिर से अधर में लटक गई। अब निकाय चुनाव के कारण पदोन्नति का कार्य रुक गया। जिले में दो हजार से अधिक शिक्षकों के नाम पदोन्नति की सूची में शामिल है।


जिले में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति होनी है। इसमें पांच साल के अनुभव वाले शिक्षकों को वरीयता दी गई है। इसके लिए जिले के करीब 2540 शिक्षकों की सूची बनाई गई है। पहले आपत्ति और फिर शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति समेत अन्य जानकारी के विवरण के कारण पदोन्नति की प्रक्रिया रुक गई थी। अब निकाय चुनाव के कारण फिर से पदोन्नति की प्रक्रिया रुक गई है।



बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि अब चुनाव के बाद ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरु होगी। करीब 15 मई से कार्य शुरु होने की संभावना है।

विभागीय प्रयासों के बाद भी अधर में लटकी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link