ड्यूटी एक साथ नहीं करनी थी तो शिक्षक से क्योंकि शादी
चुनावी ड्यूटी कटवाने वालों में सबसे अधिक संख्या शिक्षकों की रहती है। ड्यूटी कटवाने पहुंचे एक कार्मिक ने जब आवेदन किया और बताया कि उसके साथ पत्नी की भी ड्यूटी लगा दी गई है। दोनों ही शिक्षक हैं। इस पर एक अधिकारी का पारा चढ़ गया। कहा कि शिक्षक बनने के बाद जोर शिक्षक से ही शादी करने पर रहता है, लेकिन चुनाव में ड्यूटी लगने पर कई समस्याएं सामने आ जाती हैं और ड्यूटी हटाने के लिए तर्क देते हैं।

