Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, June 5, 2023

आश्रम पद्धति विद्यालयों में दूर होगी शिक्षकों की कमी

 लखनऊ। प्रदेश के आश्रम पद्धति विद्यालयों में शीघ्र ही शिक्षकों की कमी दूर होगी। जून में ही इन विद्यालयों को 107 प्रवक्ता मिल जाएंगे। इसके लिए तेजी से जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। समाज कल्याण विभाग 94 आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित कर रहा है। इनमें कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। साथ ही विद्यार्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी स्कूल में ही होती है। सत्र 2022-23 में इनमें से जो स्कूल सीबीएसई से संबंद्ध हैं, उनका बोर्ड का रिजल्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।



समीक्षा के दौरान इसकी मुख्य वजह शिक्षकों की कमी मानी गई। इसलिए समाज कल्याण विभाग इस ओर खास ध्यान दे रहा है।

विभाग ने गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान के प्रवक्ताओं के 124 पदों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था। दिसंबर 2022 में आयोग ने 107 प्रवक्ताओं का चयन करके इस शर्त के साथ उनकी सूची भेज दी कि इनके दस्तावेजों का सत्यापन विभाग अपने स्तर से करे। दस्तावेजों के सत्यापन में देरी के कारण ये प्रवक्ता पिछले सत्र में ज्वॉइन नहीं कर पाए। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरिओम ने बताया कि चयनित प्रवक्ताओं को शीघ्र ज्वॉइनिंग कराने के लिए आवश्यक प्रक्रिया तेजी से परी की जा रही है

आश्रम पद्धति विद्यालयों में दूर होगी शिक्षकों की कमी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link