Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, June 5, 2023

तबादला आदेश जारी होते ही खोजने लगे ‘साथी’

 व्हाट्सग्रुप ग्रुपों पर मैसेज करके गुरुजी खोज रहे पार्टनर



प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के अंतर जनपदीय और पारस्परिक तबादले का आदेश जारी होते ही शिक्षक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पारस्परिक तबादले के लिए साथी खोजने लगे हैं। व्हाट्सग्रुप ग्रुपों पर मैसेज करके एक से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले के लिए खोज जारी है। प्रतापगढ़ से बदायूं, प्रयागराज से सोनभद्र, सिद्धार्थनगर से प्रयागराज जाने के इच्छुक शिक्षकों के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप पर अनुरोध आ चुका है। इसी प्रकार अन्य व्हाट्सग्रुपों, फेसबुक आदि पर भी शिक्षक पोस्ट कर रहे हैं।



बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय और पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी। जिले में नियमित शिक्षिका के लिए दो साल व शिक्षक के लिए पांच साल की सेवा अवधि अनिवार्य की गई है। इससे पहले 2019-20 में अंतरजनपदीय तबादले हुए थे।

तबादला आदेश जारी होते ही खोजने लगे ‘साथी’ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link