Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 7, 2023

स्पेशल बच्चों के लिए स्कूलों में मेडिकल एसेसमेंट कैंप

 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांग बच्चों) को मेडिकल टेस्ट, सलाह और दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। योगी सरकार ने ऐसे बच्चों को राहत देते हुए माध्यमिक विद्यालयों में ही मेडिकल एसेसमेंट कैंप लगाने की योजना बनाई है। इस मेडिकल एसेसमेंट कैंप में दिव्यांग बच्चों के मेडिकल चेकअप के अलावा उनकी दिव्यांगता का आंकलन कर उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा।


मेडिकल एसेसमेंट कैंप लगाने के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक की ओर से मंगलवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार जनपदों द्वारा मेडिकल एसेसमेंट कैंप के लिए स्थल व तिथियों का निर्धारण 30 जून तक, जबकि कैंप का आयोजन 30 अगस्त तक पूर्ण किया जाएगा। कैंप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं। कहा गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को मेडिकल एसेसमेंट कैंप में सम्मिलित किया जाए।



विशेषज्ञों की टीम रहेगी


राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि मेडिकल एसेसमेंट कैंप आयोजित कराने के लिए चिकित्सकों के दल में एक आर्थोपेडिक सर्जन, एक ईएनटी सर्जन, एक नेत्र विशेषज्ञ एवं एक साइकोलॉजिस्ट- साइकिट्रिशियन का सम्मिलित होना अनिवार्य है।


स्पेशल बच्चों के लिए स्कूलों में मेडिकल एसेसमेंट कैंप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link