Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 14, 2023

अटल विद्यालयों का अगले माह शुभारंभ

 लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि अटल आवासीय विद्यालय पूरे देश के लिए मॉडल हैं। इन विद्यालयों का शुभारंभ मुख्यमंत्री अगले महीने कर सकते हैं। इसलिए इसके बचे हुए सारे काम हर हाल में 30 जून तक पूरे कर लिए जाएं।



मुख्य सचिव ने मंगलवार को अटल आवासीय विद्यालय की राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक कर सभी मंडलायुक्तों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बरेली एवं मुरादाबाद को छोड़कर सभी विद्यालय आगामी जुलाई से कक्षाएं शुरू करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि इन विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ होने से पूर्व सभी मण्डलायुक्तों द्वारा एक बार निरीक्षण अवश्य कर लिया जाए।

अटल विद्यालयों का अगले माह शुभारंभ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link