Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 9, 2023

दिनांक 01 अक्टूबर 2005 से पूर्व समान विज्ञप्ति से चयनित कार्मिको को पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में।

 उपरोक्त विषयक निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / सेवा-3 (1) / 127/6065-64 / 2023-24 दिनाक 06 जुलाई 2023 जो इस कार्यालय साथ-साथ आपको भी संम्बोधित है, का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 01 अक्टूबर, 2005 से पूर्व समान विज्ञप्ति से चयनित कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत किये गये है। शासन के उक्त पत्र दिनांक 04-07-2023 द्वारा नवीन तालिका-ख पर सूचना दिनांक 06-07-2023 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।


अतः निदेशालय के पत्र के क्रम में बिन्दु संख्या 01 से 06 तक तालिका - ख की सूचना दिये। गये निर्धारित पारूप तैयार कर इस कार्यालय की ई-मेल adbasic.km.seva3@gmail.com पर आज अपराहन 3:00 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि मण्डल स्तर पर सूचना संकलित कर निदेशालय को समयान्तर्गत प्रेषित की जा सके।






दिनांक 01 अक्टूबर 2005 से पूर्व समान विज्ञप्ति से चयनित कार्मिको को पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link