Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, July 6, 2023

कृषि विभाग में 3466 पदों पर भर्ती की जाएगी

 प्रयागराज। कृषि विभाग में 3466 पदों पर कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ओवरएज 906 अभ्यर्थियों का डाटा कृषि निदेशालय लखनऊ को भेज दिया है। अब इन 906 अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नई भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। अब तक डाटा नहीं मिलने के कारण विज्ञापन जारी नहीं होने की बात कही जा रही थी।



2013 में यूपीपीएससी ने 6628 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था जिसमें कानूनी विवाद के कारण 906 अभ्यर्थी ज्वाइनिंग से वंचित रह गए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने इन अभ्यर्थियों को नए विज्ञापन में अवसर देने के निर्देश दिए थे।

 इन छात्रों ने अपना डाटा कृषि निदेशालय को भेजने के लिए दो बार यूपीपीएससी के बाहर प्रदर्शन भी किया था। पिछले तीन वर्षों से इस भर्ती का इंतजार किया जा रहा था।

कृषि विभाग में 3466 पदों पर भर्ती की जाएगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link