Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, July 27, 2023

बाल सेवा योजना के तहत 78 बच्चों को किया चिह्नित

 


अमृत विचार। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के टास्क फोर्स की बैठक की। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि इस संबंध में 78 बच्चों को चिह्नित कर आवेदनपत्र भरवाए गए हैं।


विश्वकर्मा ने बताया कि इन आवेदन पत्रों का सत्यापन भी करा लिया गया है। 128 बच्चों को इस योजना से पहले ही लाभांन्वित किया जा रहा है। डीएम ने योजना का



प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। सीडीओ अमृतपाल कौर से कहा कि विकास खंडों में पंफलेट भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बालिकाओं को विवाह के लिए भी धनराशि दी जाती है। इसमें एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। साक्ष्य उपलब्ध कराएं कि उसे लाभांन्वित कराया जा सके।


बैठक में एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, वंदिता श्रीवास्तव, अपर एसडीएम पंकज वर्मा, डीपीओ मनोज कुमार, समिति की उर्मिला देवी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

बाल सेवा योजना के तहत 78 बच्चों को किया चिह्नित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link