अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को पाठ्यक्रम को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत अपडेट किया जायेगा। इसकी कार्ययोजना को तैयार करने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में बुधवार को बैठक की आयोजित हुई। बैठक में एक दिन पहले एनसीईआरटी की ओर से लांच किये गये पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने र के लिए भी चर्चा हुई। पाठ्यक्रम र अपडेट करने में राज्य विज्ञान संस्थान, राज्य हिंदी संस्थान और राज्य आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान की भी सहभागिता होगी। एससीईआरटी के निदेशक डॉ. पवन सचान की मौजूदगी में मौजूदा पाठ्यक्रम को अपडेट करने की कार्य योजना तैयार की गई है। इस बारे में निदेशक ने बताया कि बैठक में पाठ्यक्रम को अपडेट करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई है । इसके लिए 12 से 14 तक तीन दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन भी किया जायेगा। इस कार्यशाला में राज्य विज्ञान संस्थान, राज्य हिंदी संस्थान और राज्य आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
बता दें कि कि बीते मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा- 1 व 2 की किताबें जारी की हैं। बच्चे सारंगी से हिंदी, मृदंग से अंग्रेजी और शहनाई से उर्दू पढ़ेंगे। दोनों कक्षाओं में भाषा की किताबों का यही नाम रखा गया है। इसके अलावा गणित की किताबों का नाम हिंदी में आनंदमय गणित और अंग्रेजी में जॉयफुल मैथमेटिक्स रखा गया है। ये किताबें बाजार में भी जायेंगी। इन किताबों का अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनुवाद हो रहा है। उनके डिजिटल वर्जन जल्द ही एनसीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऐसे में अब एससीईआरटी की ओर से भी पहल शुरू की गई है।

