Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 28, 2023

पंचायत भवन में चलेंगी बारा प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं

 बारा, । प्राथमिक विद्यालय बारा में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। तहसील मुख्यालय बारा का प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। इस आसय का समाचार गुरुवार को आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुआ।



समाचार प्रकाशन के बाद खंड विकास अधिकारी जसरा अनीस अहमद विद्यालय पहुंचे और पंचायत भवन में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया। इससे शिक्षकों और छात्रों में खुशी छा गई।


प्राथमिक विद्यालय बारा का भवन 1987 में बना था। विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। प्रधानाध्यापिका और बीईओ जसरा अखिलेश वर्मा ने शिक्षा विभाग और विकास भवन को इसकी जानकारी दी है किन्तु अभी तक नया भवन नहीं बना है। विद्यालय के सामने ही प्राथमिक विद्यालय की भूमि भी है जिस पर कब्जा है। नया भवन न बनने तक बीईओ जसरा ने वैकल्पिक व्यवस्था तक नया स्थान देने की भी मांग की थी।

पंचायत भवन में चलेंगी बारा प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link