पिहानी बंदरहा के सांविलियन विद्यालय की बाउंड्री वॉल गिरने से स्कूल की एक छात्रा व उसकी बहन घायल हो गई। खरियत रही की हादसा स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद हुआ घायल छात्राएं बाउंड्री वॉल के किनारे से गुजर रही थीं। मंगलवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल की दीवार गिर गई।
लोगों के मुताबिक इसके पास पानी जमा था। वहीं से गुजर रहीं आशा (16) उसकी बहन व बबली (13) घायल हो गईं। बबली इसी स्कूल की छात्रा है। सूचना पर बीईओ रतन लाल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति देखी। एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव व तहसीलदार ने भी मौके कर पहुंच कर जांच की है। बीइओ ने बताया अधिक बरसात के कारण दीवार गिरी है। मामले की जांच की जा रही है।

