समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी.
जनपद कुशीनगर।
शासनादेश संख्या-832/68-5-2023-133/2022 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 दिनांक 02.06.2023 एवं सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के कार्यालय पत्रांकः बै०शि०प०/ 17784-86/ 2023-24 दिनांक 10.07.2023. पत्रांक बै०शि०प०/ 18805-883/2023-24 दिनांक 18.07.2023 एवं पत्रांकः बै०शि०प०/20601-678 / 2023-24 दिनांक 24. 07:2023 द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराये जाने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन पत्रों के सत्यापन के कार्यवाही करते हुए अर्ह आनलाइन आवेदन पत्रों सबमिट (Accept) की कार्यवाही दिनांक 31.07.2023 तक पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये है। अनर्ह आनलाइन आवेदन पत्रों को सबमिट (Accept) नही किया जायेगा।
उक्त के सम्बन्ध में समस्त आवेदनकर्ता पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त 02 कार्य दिवस में आवेदन पत्रावली खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। आवेदन प्राप्त कराये जाने वाली 02 पत्रावलियों में निम्नलिखित छायाप्रतियाँ अनिवार्य रूप से संलग्न करें-
1. अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रति 2. ऑनलाइन आवेदन में प्रयुक्त आई०डी० प्रूफ की प्रति
3. निर्धारित रू० 10 का शपथ पत्र
4. ई- सर्विस बुक की प्रमाणित छायाप्रति ।
5. मौलिक नियुक्ति आदेश, पदोन्नति आदेश, स्थानान्तरण आदेश एवं कार्यभार ग्रहण एवं कार्यमुक्ति आदेश की छायाप्रति ।
6. आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
7. दिव्यांग प्रमाण-पत्र (सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षक आच्छादित हो तो)
अतः उक्त निर्देश के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित / आच्छादित अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण में आवेदन करने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं की पत्रावली 02 प्रतियों में अपने कार्यालय में जमा करने के उपरान्त उनके द्वारा प्रयुक्त अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन आवेदन की सूची से करते हुए सत्यापित / असत्यापित की आख्या के साथ दिनांक 28.07.2023 को सायं 05:00 बजे तक 01 प्रत के साथ हस्ताक्षरित सूची अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। उक्त तिथि के पश्चात पत्रावलियों का स्वीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किया जाना सम्भव नही होगा आनलाइन आवेदन की सूची (362 शिक्षक/शिक्षिकाओं) इस पत्र के साथ संलग्न है। यदि शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा आवेदन में त्रुटियाँ परिलक्षित होती है तो उनके आवेदन पत्र को कदापि सत्यापित न किया जाय।

