Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, July 25, 2023

Primary ka master: नियक्ति में देरी से जूनियर हो जाएंगे प्रधानाचार्य: पीसीएस- 2022 में चयनित प्रवक्ताओं को पीसीएस- 2021 में चयनित प्रधानाचार्यों से पहले मिल गए नियुक्ति पत्र

 प्रयागराज । पीसीएस- 2021 में जीआईसी प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को चयन के नौ माह बाद भी नियुक्ति नहीं मिल सकी। वहीं, उनके बाद पीसीएस- 2022 में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए। दोनों ही पद पीईएस संवर्ग के हैं। नियुक्ति में देरी के कारण प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थी अब जूनियर हो जाएंगे।



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 अक्तूबर 2022 को पीसीएस- 2021 का अंतिम चयन परिणाम जारी किया था। पीसीएस- 2021 में प्रधानाचार्य के 292 पद थे, जिनमें से 243 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया था। प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के चिकित्सकीय परीक्षण और पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, लेकिन उन्हें अब तक नियुक्ति नहीं मिली।

वहीं, पीसीएस- 2021 के तहत अन्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। सिर्फ यही नहीं, इसके बाद जारी पीसीएस- 2022 के चयन परिणाम जिन अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, उन्हें 20 जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र बांटे गए। इनमें वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के 19 पदों पर चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हैं । प्रधानाचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट और बीएसए के पद पीईएस संवर्ग के पद हैं। तीन पदों की पे- स्केल एक समान है |

Primary ka master: नियक्ति में देरी से जूनियर हो जाएंगे प्रधानाचार्य: पीसीएस- 2022 में चयनित प्रवक्ताओं को पीसीएस- 2021 में चयनित प्रधानाचार्यों से पहले मिल गए नियुक्ति पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link