Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, August 14, 2023

शिक्षक के नेतृत्व मे बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा

 


रामसनेहीघाट/ बाराबंकी आजादी के अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के अवसर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर में प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा यात्रा का आयोजन किया गया । अपने देश के प्रति समर्पण का भाव लिए बच्चे भारत माता की जय के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। ग्रामीण अंचल में भी राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा लिए ऐसे आयोजन निश्चित रूप से समाज को एक नई दृष्टि प्रदान करते हैं । प्रभात फेरी में शिक्षक शिवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ राम नारायण नेता, कृष्ण मगनसाहू, राजबहादुर चौरसिया,सुरजीत यादव, राम तेज गुप्ता, अध्यक्ष जय प्रकाश यादवसहित तमाम लोग प्रभात फेरी में उपस्थित रहे अभिभावक भी बच्चों के साथ साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगा रहे थे।

शिक्षक के नेतृत्व मे बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link