मास्टर जी को बीवियों का विवरण देना होगा पोर्टल पर
आगरा। मास्साब की रंगीन मिजाजी ने महकमे को शासनादेश जारी करने को मजबूर कर दिया है। अब शिक्षकों से उनकी पत्नियों की संख्या और एक से अधिक पत्नी होने का कारण मांगा जा रहा है।
मास्साब के एक से अधिक शादी करने के मामले की शिकायतें पहुंची तो विभाग को इस संबंध में पत्र जारी करना पड़ा। मास्साब से शादियों का विवरण तो मांगा ही है। विवरण की जांच के भी आदेश दिए गये हैं। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग में कई शिक्षकों की पत्नियों ने शिकायत की है
कि बिना तलाक लिए उनके पतियों ने दूसरी यहां तक की तीसरी शादी कर ली है। कुछ मास्साब ऐसे रंगीन मिजाज हैं कि अंतरजनदीय ट्रांसफर होने के बाद परिवार बसा लेते हैं। मजे की बात है कि सालों तक परिवार वालों को भनक तक नहीं लगती है। जब मामले खुले तो घरवाले भी हैरान रह गए। ऐसे मामले पूरे प्रदेश भर के हैं। जिसमें आगरा के भी 19 से अधिक मामले हैं। अभी कुछ दिन पूर्व परिवार परामर्श केंद्र में भी ये मामले पहुंचे हैं। आगरा के एक शिक्षक ने बरेली में तीसरी शादी रचायी। ये मामला भी शासन स्तर पर पहुंचा है।
10 अगस्त तक देना होगा ब्योरा
शिक्षकों को 10 अगस्त तक ब्योरा देना होगा। शिकायतों की बात करें तो अंतरजनपदीय तबादले वाले शिक्षकों की शिकायतें अधिक हैं। सेवा पुस्तिका में पत्नियों का नाम कुछ और दावा किसी और का है। प्रेरणा पोर्टल पर अब शिक्षकों को पूरा विवरण देना है। हालांकि यह प्रक्रिया पहले से है। लेकिन शिकायत के बाद अब विवरण की जांच भी होगी। वैवाहिक जीवन का ब्योरा देना होगा।
वैवाहिक जीवन का ब्यौरा देने का पत्र जारी हुआ है। कभी-कभी तलाक लेने या किसी की मृत्यु होने या अन्य कारणों से अपडेट नहीं हो पाता है। कुछ शिक्षकों की शिकायतें भी हैं। अब शिक्षकों को हर महीने अपडेट करना होगा। इसकी विभाग की ओर से जांच की जाएगी।
महेश चंद, एडी बेसिक

