Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, August 25, 2023

यूपी में जन्माष्टमी और बारावफात पर भी स्कूलों में छुट्टी नहीं, संडे को भी खुलेगा

 यूपी में इस बार जन्माष्टमी और बारावफात पर भी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। संडे को भी स्कूल आना होगा। इस बाबत आदेश जारी हो गया है। एक से 15 सितंबर के बीच पहले से तय स्वच्छता कार्यक्रम के लिए यह फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को गुरुवार को तिथिवार सारणी या कैलेण्डर तैयार कर भेजा गया है। इसमें एक से 15 सितंबर के बीच स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होना है, उसका सारा ब्योरा उसमें विस्तृत रूप से दिया गया है।



इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सारे प्राइमरी स्कूलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छात्रों, शिक्षकों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाए। साथ ही सभी गतिविधियों में सम्मिलित विद्यालयों की संख्या, अध्यापकों की संख्या तथा छात्रों की संख्या के साथ-साथ प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के फोटोग्राफ व वीडियो उसी दिन अपराह्न 4.00 बजे तक ई-मेल ssaupcivilnew@gmail.com पर भेज ताकि केन्द्र सरकार के गूगल ट्रैकर पर उसी दिन अपलोड किया जा सके। 


यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। साथ ही पखवाड़े के दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति या माता-पिता और शिक्षकों के मध्य बैठक आयोजित की जाए, जिसमें साफ-सफाई आदि पर चर्चा हो। प्रत्येक विद्यालय में साफ-सुथरे परिसर व स्वच्छ शौचालय विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। छात्रों के लिए निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन तथा पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित हो।

यूपी में जन्माष्टमी और बारावफात पर भी स्कूलों में छुट्टी नहीं, संडे को भी खुलेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link