कहीं बंद रहे स्कूल तो कहीं कम पहुंचे बच्चे
तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद | शासन की ओर से रविवार को परिषदीय विद्यालयों को खोलकर अध्ययनरत बच्चों को स्वाधीनता से जुड़े तथ्यों व सेनानियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही विशेष पकवान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके तमकुही व सेवरही ब्लॉक के अधिकांश विद्यालय बंद रहे, जो विद्यालय खुले थे उनमें भी निर्देशों का पालन होता नहीं दिखा। विभाग द्वारा भी किसी तरह की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही थी। इसको लेकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने क्षेत्र के कई स्कूलों की पड़ताल की। पेश है रिपोर्ट....


