आजमगढ़। चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में 31 जुलाई को तीसरी मंजिल से कूदकर छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में गिरफ्तार प्रधानाचार्य व कक्षाध्यापक बुधवार की रात जेल से रिहा कर दिए गए। दोनों को सीजेएम ने 20-20 हजार के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था।
इस मामले में चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सोनम मिश्रा व कक्षाध्यापक अभिषेक राय के खिलाफ सिधारी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना निरीक्षक शमशेर यादव को दी गई थी। पुलिस ने विवेचना में प्रधानाचार्य व शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया। इसके आधार पर हत्या की धारा में बदलाव कर हत्या के लिए उकसाने की धारा कर दी गई। दोनों को तीन अगस्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। इसके बाद निजी स्कूल संचालक आंदोलित हो गए।
आठ अगस्त को प्रदेश के निजी स्कूल बंद रखे गए। इसी दिन आईजी अखिलेश कुमार ने प्रकरण की विवेचना जनपद पुलिस से लेकर सीओ नगर मऊ धनंजय मिश्रा को दे दी। धनंजय ने 24 घंटे की विवेचना के बाद सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी। इसमें उन्होंने प्रधानाचार्य और शिक्षक अभिषेक राय को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी दोषी नहीं पाया संवाद

