Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, August 1, 2023

डिजिटल होंगे स्कूल, शिक्षकों स्कूल, शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट: जानिए कब से होगी शुरुआत

 गौरीगंज (अमेठी) जिले के 13 ब्लॉकों के 1570 परिषदीय स्कूलों को डिजिटल बनाया जाएगा। यहां के दो-दो शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा। इससे शैक्षिक सूचनाओं को अपलोड करने के साथ ही बच्चों की पढाई कराई जाएगी। इससे को वीनतम विषयों की जानकारी मिल सकेगी। पहले चरण में टैबलेट के लिए 100 स्कूलों का चयन किया गया है।



सर्व शिक्षा अभियान के जिले में नौनिहालों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 1139 प्राथमिक, 234 उच्च प्राथमिक 197 कंपोजिट परिषदीय स्कूलों में 1.69 लाख विद्यार्थी शैक्षिक सत्र 2023-24 में पंजीकृत हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की गई है। वर्तमान में 4848 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पड़ा रहे हैं।


अब स्कूलों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ने को योजना पर काम शुरू किया गया है। योजना के तहत सभी 1570 परिषदीय स्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को टैबलेट दिया जाएगा। पहले चरण में 100 स्कूलों के 200 शिक्षकों को सितंबर तक टैबलेट उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है। टेबलेट वितरित करने के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि इस प्रयोग कर सकें।


टैबलेट मिलने के बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों को बायोमीट्रिक विधि से उपस्थिति दर्ज होगी इससे उपस्थिति के नाम पर हो रही गड़बड़ी पर अंकुश लग सकेगा ही नहीं, एमडीएम समेत अन्य योजनाओं की फीडिंग होगी वो सूचनाओं का भी आदान-प्रदान ऑनलाइन समय में होगा। इसके अतिरिक्त टैबलेट का प्रयोग शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल की दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा को देने में भी किया जाएगा।


चरणबद्ध योजना के तहत सभी 1570 स्कूलों में कार्यरत 3140 शिक्षकों को टैब वितरित होता है। टैबलेट आपूर्ति शासन स्तर से होनी है। उम्मीद है कि पहले चरण में सित स्कूलों में सितंबर माह तक का होगा तो शैक्षिक सत्र में ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक एक सहायक अध्यापक को टैबलेट मिलेगा टैबलेट के बाद नियम प्रयोग करते हुए योजना का पारदर्शीके से प्रभावी हुए कार्य बेहतर बनाया जाएगा। - संजय तिवारी, जीएमए

डिजिटल होंगे स्कूल, शिक्षकों स्कूल, शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट: जानिए कब से होगी शुरुआत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link