परिषदीय शिक्षिका ने स्वयं को अविवाहित बताकर शिक्षक से की शादी, पीड़ित शिक्षक ने SSP से की शिकायत
नवाबगंज, अमृत विचार: नगर के एक एडेड इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पहली पत्नी का देहांत हो गया है। एक शादी की वेबसाइट पर उसकी मुलाकत मेरठ की एक महिला से हुई उसने खुद को बेसिक में शिक्षक और अविवाहित बताया। परिचय के बाद 17 दिसंबर 21 को शादी हुई। शादी के बाद से ही पत्नी अधिकांश कासगंज मैं रहती थी कभी छुट्टी पर उसके घर आती थी। इस बीच उसे पता चला कि उसका मेरठ में पहले पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। एसएसपी ने एसएचओ नवाबगंज को आवश्यक कार्रवाई को कहा है।

