Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, September 6, 2023

पीसीएस 153 आवेदकों की दावेदारी निरस्त हुई

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सफल 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। ये अभ्यर्थी 23 सितंबर से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि आयोग ने अभ्यर्थन निरस्त करने का कारण रोल नंबर समेत वेबसाइट पर अपलोड करते हुए 12 सितंबर की शाम पांच बजे तक अपील करने का अवसर दिया है। प्रभावित अभ्यर्थी निर्धारित समयसीमा तक आयोग को पंजीकृत डाक या स्वयं उपस्थित होकर अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं।



अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार सर्वाधिक 84 ऐसे अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है जो प्रारंभिक परीक्षा में केवल प्राविधिक सहायक (भू-तत्व) (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय) पद के लिए सफल घोषित हुए थे, लेकिन उक्त पद की अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता धारित नहीं करते। 37 अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा का आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई तक प्रस्तुत न करने के कारण निरस्त किया गया है।

पीसीएस 153 आवेदकों की दावेदारी निरस्त हुई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link