• जी-20 की बैठक में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री खुद को भारत के प्राइममिनिस्टर के रूप में किया पेश
• इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मुने प्रेसिडेंट आफ भारत के रूप में भेजा था मेहमानों के लिए आयोजित रात्रि भोज का आमंत्रण
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब इंडिया की जगह भारत ही दिखेगा। जी-20 सम्मेलन के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने रखे नेमप्लेट पर लिखे भारत से यह साफ हो गया है। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने खुद को भारत के प्राइम मिनिस्टर के रूप में पेश किया। इससे पहले जी -20 के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की और से मेहमानों के लिए आयोजित रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट आफ भारत लिखा गया था।
जी-20 बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने नेमप्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखे जाने से साफ हो गया है कि वैश्विक मंचों पर और सरकारी कार्यक्रमों में इंडिया की जगह अब भारत का इस्तेमाल किया जाएगा। जी-20 में इंडिया की जगह भारत लिखे जाने से संयुक्त राष्ट्र में भी देश के नाम बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। वैसे सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रमुख प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने साफ कर दिया है कि इसमें कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेज में देश का नाम इंडिया की जगह भारत किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने तुर्किये का उदाहरण दिया।