Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, September 26, 2023

ऐसी शिक्षक जो तबादले के समय अवकाश पर थे उनके लिए यह होगा नियम

 _5. ऐसे शिक्षक जो चिकित्सकीय अवकाश या बाल्य देखभाल अवकाश पर थे तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानांतरित हुए हैं, के संबंध में निर्देशित किया जाता है, कि ऐसे शिक्षकों को अवकाश की अवधि से पूर्व ही ज्वाइन करने हेतु मानव संपदा पोर्टल पर अर्ली जोइनिंग रिक्वेस्ट (Early Joining Request) के रूप में आवेदित करना है। मानव सपदा पोर्टल पर अर्ली ज्वाइन (Early Joining) कराते हुए ऐसे शिक्षकों को स्थानांतरित जनपदों के लिए रिलीव किया जा सकेगा तथा मानव संपदा पोर्टल पर उनके द्वारा उपयोग ना की जा सकी छुट्टियां स्वतः जमा कर दी जाएंगी उनके द्वारा नवीन जनपद में इस तरह बचे हुए मातृत्व अवकाश वाल्य खनाल अवकाश को पूर्व स्वीकृत अवकाश आदेश (Leave Order) एवं पूर्व जनपद से रिलीविंग (Releving) आदेश के आधार पर पुनः बची हुई अवकाश अवधि हेतु आवेदन कर स्वीकृति के उपरांत उपभोग किया जा सकेगा।_



ऐसी शिक्षक जो तबादले के समय अवकाश पर थे उनके लिए यह होगा नियम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link