दिव्यांग शिक्षामित्र तंगी में लगा रहा ढकेल , वितीय वर्ष में जून का नहीं मिलता मानदेय
आगरा, कार्यालय संवाददाता। जिले भर के शिक्षामित्र आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। समय से मानदेव नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्र ठेल पर फल बेचने को मजबूर हैं। वे मानसिक अवसाद में जी रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय कन्या बागराजपुर ताजगंज नगरक्षेत्र में कार्यरत शिक्षामित्र जाहिद खान दोनों पैर से दिव्यांग हैं। यह और उनका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसलिए ठेले पर फल बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने को मजबूर हैं। ये स्थिति केवल जाहिद खान की नहीं है। जिले के 2500 शिक्षामित्र जीवन यापन के लिए शिक्षण से इतर काम करने को मजबूर हैं।

