Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, September 10, 2023

परिषदीय शिक्षकों ने दो वर्षोँ से रुका भुगतान मांगा

 पीलीभीत। शिक्षक संकुल की बैठकों में होने वाले व्यय का विगत दो वर्षों से भुगतान न होने सहित शिक्षकों की अनेक समस्याओं पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में चर्चा करते हुए समाधान की मांग की गई।

ब्लाक संसाधन केंद्र बरखेड़ा पर हुई बैठक में कहा गया कि प्रति माह संकुल स्तर पर होने वाली बैठकों का खर्च संकुल शिक्षक अपने पास से करते आ रहे हैं, जिसका भुगतान कराने की मांग की गई। बैठक में चयन वेतनमान का निर्धारण समय पर किए जाने, ब्लॉक स्तरीय बैठकों को समय पर समाप्त करने, अंतरजनपदीय स्थानांतरण से खाली हुए विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की गई।



बैठक में ब्लाक इकाई का विस्तार किया गया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नवीन चंद्र भारती, महामंत्री वेद प्रकाश वर्मा, जिला संयुक्त महामंत्री जितेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रोहित कुमार, जिला उपाध्यक्ष रवि आजाद, जिला संगठन मंत्री देवेंद्र पाल वर्मा, ब्लॉक संगठन मंत्री हिम्मत सिंह पटेल, ब्लाक संयुक्त मंत्री फैसल हुसैन, ब्लाक कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार गंगवार आदि थे।

परिषदीय शिक्षकों ने दो वर्षोँ से रुका भुगतान मांगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link