उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से बेसिक शिक्षा में कार्यरत एक शिक्षक की स्कूल में घुसकर किसान नेता और उसके परिवार के द्वारा पिटाई करने का मामला संज्ञान में आया है। शिक्षक ने घटित घटना के बाद पुलिस में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। मामला बहराइच के केसरगंज कोतवाली का है।
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक जरवल के प्राथमिक विद्यालय गोडनिया में तैनात सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार के ऊपर बीते शुक्रवार को भाकियू भानु गुट के किसान नेता हसनैन खान ने अन्य बदमाशों के साथ जबरन स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने ही शिक्षक की पिटाई कर दी और स्कूल में मौजूद सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ कर फेंक दिया।
स्कूल में घुसकर पिटाई किए जाने के बाद शिक्षक प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को ही चार लोगों को नामजद करते हुए मारपीट, धमकी, गाली गलौज व दलित उत्पीड़न अधिनियम में केस दर्ज करा दिया।शिक्षक की स्कूल में घुसकर की गई मारपीट के बाद शिक्षक संगठनों ने इसका खुला विरोध जताया है।
शिक्षक संगठनों के द्वारा दबंगो के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही गई। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय उपाध्याय ने घटना की निंदा की है उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक के साथ इंसाफ नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
शिक्षक प्रमोद द्वारा विधिक कार्रवाई करने के बाद किसान नेता के परिवार की ओर से एक महिला द्वारा शिक्षक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई। महिला द्वारा पुलिस में दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि उसकी पौत्री इसी विद्यालय में पढ़ती है। स्कूल आते जाते शिक्षक उसे बुरी नजर से देखता था।
शिकायती पत्र में कहा गया कि शिक्षक कई दिनों से लड़की को मक्का के खेत में बुलाने की कोशिश भी कर रहा था। जब लड़की ने घर पर शिकायत की तो उसके रिश्तेदार स्कूल में शिक्षक से उक्त बात को पूछने गए तो शिक्षक ने आक्रोश में आकर रिश्तेदार को एकाएक मारना शुरू कर दिया जिससे रिश्तेदार को गंभीर चोटें आयी।
हालांकि कई लोगों के द्वारा शिक्षक के ऊपर लगाए गए ऐसे आरोपों को मनगढ़ंत बताया जा रहा है।दूसरी ओर शिक्षक प्रमोद कुमार ने दबंगो द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें शिक्षक प्रमोद कुमार ने जानमाल का खतरा बताते हुए अनहोनी की आशंका जताई है।