Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 1, 2023

Primary ka master: सैकड़ों शिक्षक हस्ताक्षर कर घर पर आराम फरमाने को मजबूर , स्कूलों में बिगड़ रही व्यवस्था

 मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग की प्रक्रिया के चलते जिले में स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को विद्यालय आंवटन नहीं हो पा रहा है। विभागीय प्रक्रिया में 145 शिक्षकों का विद्यालय आवंटन लटक गया है। 2 महीने से ये शिक्षक हस्ताक्षर कर अपने घरों पर आराम फरमाने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जून में अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए गए थे। 210 शिक्षकों का बाहरी जनपद के लिए स्थानांतरण किया गया था, जबकि 213 शिक्षक जिले में बाहरी जनपद से स्थानांतरण के बाद भेजे गए थे। बाहरी जनपद से आने वाले 145 शिक्षकोंं ने 2 महीने पहले ही बीएसए कार्यालय में पदभार ग्रहण किया है। 2 महीने बाद भी उनको विद्यालय आवंटन नहीं हो सका है। इसके चलते ये शिक्षक बीएसए कार्यालय में हस्ताक्षर करने के बाद घर पर आराम फरमा रहे हैं।



 दूसरी तरफ जिले से 210 शिक्षकों को बाहरी जनपद के लिए जाने के बाद स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो रही है। यहां से शिक्षकों के जाने के बाद नए शिक्षक के नहीं आने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिकारी विभागीय प्रक्रिया की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

Primary ka master: सैकड़ों शिक्षक हस्ताक्षर कर घर पर आराम फरमाने को मजबूर , स्कूलों में बिगड़ रही व्यवस्था Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link