Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 12, 2023

Basic shiksha: इंतजार खत्म, परिषदीय स्कूलों को मिलेगा टैबलेट, हाजिरी संग स्कूलों के अध्यापन कार्य में भी टैबलेट का किया जाएगा प्रयोग

 

बस्ती, । लंबे इंतजार के बाद अब परिषदीय प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों में टेबलेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत ऑर्डर के आधार पर बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालयों पर टैबलेट के स्टोर की व्यवस्था और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे का भी प्रबंध किया जाएगा। बस्ती मंडल के तीनों जिलों के लिए 8918 टैबलेट की आपूर्ति होनी है।



जिला मुख्यालय पर आपूर्ति के बाद कई स्कूलों को दो तो कुछ स्कूलों को एक टैबलेट दिया जाएगा। यह सूची छात्रसंख्या आदि मानकों के आधार पर तैयार की जा रही है। जिन स्कूलों जाएंगे। को दो टेबलेट मिलेगा, वहां एक टैबलेट प्रधानाध्यापक को मिलेगा और दूसरा स्कूल के सीनियर सहायक अध्यापक


को दिया जाएगा। वहीं जिन स्कूलों को एक टैबलेट मिलेगा, उसे प्रधानाध्यापक को सौंपा जाएगा। मंडल के जिलों की बात करें तो बस्ती जिले के लिए 3267, सिद्धार्थनगर में 3699 और संतकबीरनगर में 1952 टैबलेट परिषदीय स्कूलों में वितरित किए



मिलेगा प्रशिक्षण, शैक्षिक गतिविधि में मिलेगी मदद: टैबलेट की आपूर्ति होने के बाद इनका सत्यापन


6 जिले में टैबलेट की आपूर्ति इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। इसके प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आपूर्ति होने के साथ ही स्कूलों में आवंटन के आधार पर टैबलेट की | उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जाएगी। अनूप कुमार, बीएसए, बस्ती ।


होगा और फिर स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके प्रयोग को लेकर अधिकारियों से लगायत शिक्षकों तक को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। टेबलेट का प्रयोग हाजिरी संग छात्र – छात्राओं के डाटा फीडिंग आदि में होगा, जिसकी जानकारी प्रशिक्षण में प्रदान की जाएगी। इसके बाद ही कक्षा कक्ष शिक्षण में भी इसकी मदद ली जाएगी, जिससे छात्र- छात्राओं को भी फायदा मिलेगा।

Basic shiksha: इंतजार खत्म, परिषदीय स्कूलों को मिलेगा टैबलेट, हाजिरी संग स्कूलों के अध्यापन कार्य में भी टैबलेट का किया जाएगा प्रयोग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link