Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, October 18, 2023

शिक्षा विभाग: शिक्षामित्र लगा रहे थे अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी, तलब, नोटिस जारी

 बीएसए ने शिक्षामित्र और शिक्षकों को जारी किया नोटिस


फर्रुखाबाद : तहसील कायमगंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बिल्हा में विगत 19 सितंबर को निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। इस दौरान छात्रों व ग्रामीणों ने शिकायत की कि अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी स्कूल के शिक्षामित्र लगाते के शिक्षामित्र लगाते हैं। स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्र को दोबारा नोटिस जारी कर 18 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी कि उपस्थित न होने पर अग्रिम कार्रवाई कर दी जाएगी।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 19 सितंबर को कंपोजिट विद्यालय बिल्हा का निरीक्षण किया था। सहायक अध्यापक पंकज सिंह 18 व 19 सितंबर को विद्यालय में उपस्थित


नहीं थे, जबकि सहायक अध्यापक अमित कुमार आकस्मिक अवकाश पर मिले। स्कूल के छात्रों और ग्रामीणों ने शिकायत की कि जिस दिन सहायक अध्यापक पंकज सिंह व अमित कुमार नहीं आते हैं, उस दिन शिक्षामित्र अवनीश कुमार इनकी हाजिरी लगा देते हैं।


बीएसए ने इन लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन स्पष्टीकरण स्पष्ट न होने


पर बीएसए ने फिर से सहायक अध्यापक अमित कुमार, पंकज सिंह और शिक्षामित्र अवनीश कुमार को नोटिस जारी कर 18 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक बीएसए कार्यालय आकर साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि शिक्षक पंकज सिंह, अमित कुमार और शिक्षामित्र अवनीश कुमार को दोबारा नोटिस भेज कर तलब किया गया है।

शिक्षा विभाग: शिक्षामित्र लगा रहे थे अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी, तलब, नोटिस जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link