Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 19, 2023

अगले सत्र में मिल सकेंगे शिक्षक, नए शिक्षा सेवा आयोग के गठन तक भर्ती शुरू होने की कोई उम्मीद भी नहीं

 प्रयागराज । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों और महाविद्यालयों को अब अगले सत्र में ही शिक्षक मिल सकेंगे। इन शिक्षण संस्थानों में एक वर्ष से अधिक समय से शिक्षक भर्ती फंसी है और नए शिक्षा सेवा आयोग के गठन तक भर्ती शुरू होने की कोई उम्मीद भी नहीं है।



अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होना है और फिर अंतिम चयन परिणाम जारी होगा। इस प्रक्रिया में पांच से छह माह का वक्त लगेगा। इसी तरह अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती के लिए भी अगस्त 2022 में आवेदन - की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस भर्ती के लिए भी परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। इसमें भी प्रवक्ता पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होना है।

अगले सत्र में मिल सकेंगे शिक्षक, नए शिक्षा सेवा आयोग के गठन तक भर्ती शुरू होने की कोई उम्मीद भी नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link