Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 5, 2023

बीएसए को स्कूलों के निरीक्षण में नदारद मिली कई शिक्षिका

 बीएसए को स्कूलों के निरीक्षण में नदारद मिली कई शिक्षिका

अमेठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बुधवार को विकास खण्ड सिंहपुर के विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में तमाम खामियां देखने को मिली। बीएसए ने स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण मांगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवाड़ी ने बुधवार को आधा दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सिंहपुर ब्लाक के आठ परिचय दिए विद्यालयों का आवश्यक निरीक्षण किया। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर का निरीक्षण किया जहां शिक्षामित्र उषा एवं सहायक अध्यापिका संध्या उपाध्याय अनुपस्थित मिली और शिक्षक उपस्थिति पंजिका में एक दिन पहले भी दोनों के हस्ताक्षर नहीं मिले जिस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक निलेश मिश्रा एवं शिक्षामित्र उषा व सहायक अध्यापिका संध्या उपाध्याय का दो दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया एवं अनुपस्थित रहने का कारण बताओं नोटिस जारी किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय चिलौली पहुंचे जहां पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले किंतु विद्यालय



स्कूलों से नदारद रहने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण मांगा


सिंहपुर ब्लाक के स्कूलों के निरीक्षण में मिली तमाम खामियां


परिसर एवं आसपास सफाई न होने पर प्रधानाध्यापिका प्रीति त्रिपाठी को चेतावनी जारी की उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय चिलौली द्वितीय पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक राकेश कुमार समेत सभी शिक्षक उपस्थित मिले टीएलएम एवं दो पैरामीटर के बारे में जानकारी ना दे पानी पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी जारी की। रामनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलौली के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक उपस्थित मिले। इन्हौना कस्बा स्थित जनता विद्यालय में बीएसए को शौचालय एवं शिक्षक कच्छ में गंदगी देखने को मिली शिक्षक कक्षों में बिजली कनेक्शन न होने के कारण अंधेरा देख नाराजगी जताई प्रधानाध्यापक सुरेश त्रिवेदी को शीघ्र विद्युत कनेक्शन के आदेश देते हुए साफ


सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिया। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशपुर पहुंचे जहां उन्हें शौचालय में ताला बंद मिला कमरे एवं आसपास काफी गंदगी देखने को मिली और मानक के अनुसार एमडीएम ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की विद्यालय में छियानबे बच्चों के बीच सब्जी में मात्र दो टमाटर डेल देखे गये और एमडीएम में दूध की मात्रा भी काम मिलने पर बीएसए ने नाराजगी जताई एवं व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिया। बीएसए ने प्रधानाध्यापिका मनोरमा गुप्ता का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया बीएसए को प्राथमिक विद्यालय अहोरवा भवानी में भी गंदगी का अंबार दिखा शौचालय बंद मिला एवं मध्यान भोजन में दूध न होने पर नाराजगी जताई प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय रतवलिया मैंझार पहुंचे जहां विद्यालय में गंदगी देखने को मिली जिस पर नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापिका सरिता शुक्ला को चेतावनी जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों में खलबली मची रही।

बीएसए को स्कूलों के निरीक्षण में नदारद मिली कई शिक्षिका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link