बच्ची से अश्लीलता में शिक्षा विभाग कटघरे में , अफसर संवेदनहीन
रुदौली। बाबाबाजार क्षेत्र में मासूम छात्रा से प्रधानाध्यापक द्वारा की अश्लीलता से शिक्षा विभाग कटघरे में है, वहीं गांव की ही चार महिलाओं पर भी सवाल उठना लाजमी है। 35 बच्चों को पढ़ाने व इन्हें भोजन कराने के लिए इस विद्यालय में सात स्टॉफ है।
इसमें एक आरोपी प्रधानाध्यापक दो सहायक अध्यापक, दो शिक्षामित्र व दो रसोइयां तैनात हैं। इसमें से चार महिलाएं इसी गांव की रहने वाली है। इसके बावजूद मासूम छात्रा इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से सुरक्षित नहीं रह सकी। साथ ही घटना उजागर होने पर विभाग द्वारा आरोपी शिक्षक को दो दिन की छुट्टी भी मंजूर कर दी गई। जबकि इस घटना की सूचना पुलिस ने शिक्षा विभाग को तत्काल दी थी।