संवाद सूत्र, गोंदलामऊ (सीतापुर)। झाड़ू लगाने से मना करने पर प्रधानाध्यापक ने कक्षा सात की छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पिता ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के शिकायत की। इसके बाद शिक्षक ने माफी मांग कर छात्रा के पिता को समझौते के लिए राजी कर लिया है।
स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान करपन ननोइया में गनेशपुर कोठावा की एक क्षात्रा कक्षा सात में पढ़ती है। शनिवार को प्रधानाध्यापक रामेश्वर ने कक्षा में झाड़ू लगाने से मना करने पर उसकी पिटाई कर दी। इससे उसे बुखार आ गया। मां के पूछने पर छात्रा ने उन्हें पूरी बात बताई।
इसके बाद पिता ने घटना की शिकायत बेसिक शिक्षक अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह से की। अधिकारियों तक प्रकरण पहुंचने पर शिक्षक को अपनी गलती का अहसास हुआ।
प्रधानाध्यापक ने छात्रा के परिजनों से संपर्क किया और माफी मांग कर सुलह समझौता कर लिया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रा के परिजनों से माफी मांग ली है। छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने जो शिकायती पत्र विभागीय अधिकारियों को दिए थे, उन्हें वापस ले लिया है। उनका शिक्षक से कोई विवाद नहीं है।
चंद घंटों में बदल गया सीन
छात्रा के पिता रविवार सुबह तक शिक्षक पर कठोर कार्रवाई के लिए जोर लगाए थे। चंद घंटे बाद उनकी बातों में नरमी आ गई और वह समझौते की बात कहने लगे। उनके बदले हुए व्यवहार को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।