भीमपुरा थाना क्षेत्र के सेमरी चट्टी के समीप बुधवार को स्कूल बस की चपेट में आकर शालिनी गुप्ता (3) जख्मी हो गई। इस दौरान इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया है। बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास स्कूल बस बच्ची को 100 मीटर तक घसीटते ले गई थी।
काठतरांव जुड़नपुर मऊ में संचालित सीबी चिल्ड्रेन स्कूल की बस छुट्टी के बाद स्कूल से छात्रों को लेकर बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास उधरन चट्टी की तरफ जा रही थी। इस बीच सड़क पार कर रही तीन वर्षीय शालिनी गुप्ता पुत्री श्रीनिवास गुप्ता बस की चपेट में आ गई। बच्ची बस से फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस रोका, लेकिन तब तक बच्ची पूरी तरह से लहूलुहान हो गई थी। बच्ची को इलाज के लिए तत्काल मऊ ले गए। यहां से वाराणसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

