Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 1, 2023

OPS के लिए गरजे शिक्षक व कर्मचारी, कहा, अगर सरकार अपनी जिद नहीं छोड़ती है तो 'वोट की चोट' के आधार पर 'पुरानी पेंशन' बहाल कराएंगे

 आज 1अक्टूबर, पर देश भर से आये रामलीला मैदान, दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाल करो पर शंखनाद महारैली पर पूरे देश से लगभग दस लाख से ज्यादा कर्मचारियों की भीड़ उमड़ी उनकी सिर्फ एक मांग है पुरानी पेंशन बहाल करो, जो पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा जैसे नारे गूंजे! धरने में OPS के स्टेज पर शिक्षकों ने म्यूजिक के साथ OPS गीत गाये समस्त कर्मचारी नाचते झूमते नजर आये,अब देखना ये है सरकार के कानों पर ये जनशैलाब का जूँ रेगता है या नहीं?





पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशभर से आए लाखों कर्मियों ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुंकार भरी है। केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने 'पेंशन शंखनाद महारैली' में कहा, अगर सरकार अपनी जिद नहीं छोड़ती है तो 'वोट की चोट' के आधार पर 'पुरानी पेंशन' बहाल कराएंगे। सरकारी कर्मियों, पेंशनरों और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर यह संख्या दस करोड़ के पार चली जाती है। चुनाव में बड़ा उलटफेर करने के लिए यह संख्या निर्णायक साबित होगी। इस रैली में केंद्र एवं राज्यों के कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया। हालांकि रैली का आयोजन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले हुआ है। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन, कर्मियों का अधिकार है। वे इसे लेकर ही रहेंगे। दिल्ली का रामलीला मैदान, सरकारी कर्मियों से खचाखच भरा हुआ था।



OPS के लिए गरजे शिक्षक व कर्मचारी, कहा, अगर सरकार अपनी जिद नहीं छोड़ती है तो 'वोट की चोट' के आधार पर 'पुरानी पेंशन' बहाल कराएंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link