Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 9, 2023

कर्मचारी चयन आयोग 12 भर्तियां करेगा अगले वर्ष

 प्रयागराज,। कर्मचारी चयन आयोग साल 2024 में 12 बड़ी भर्तियां करेगा। आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार ग्रेड सी स्टेनोग्राफर विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए पांच से 25 जनवरी तक आवेदन होंगे जबकि जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए 12 जनवरी से एक फरवरी तक आवेदन होंगे। जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन असिस्टेंट विभागीय परीक्षा 2023-24 के लिए 19 जनवरी से आठ फरवरी तक आवेदन होंगे। तीनों का कम्प्यूटर आधारित पेपर वन अप्रैल-मई में होगा।



सेलेक्शन पोस्ट फेज 12, 2024 के आवेदन एक से 28 फरवरी तक होंगे और परीक्षा अप्रैल-मई में होगी। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई भर्ती 2024 के लिए 15 फरवरी से 14 मार्च तक आवेदन होंगे और मई-जून में परीक्षा होगी। जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए 29 फरवरी से 29 मार्च तक आवेदन और मई-जून में परीक्षा, सीएचएसएल 2024 के लिए दो अप्रैल से एक मई तक आवेदन और जून-जुलाई में परीक्षा, एमटीएस एवं हवलदार 2024 परीक्षा के लिए सात मई से छह जून आवेदन और जुलाई-अगस्त में परीक्षा होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2024 के लिए 16 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन होंगे और परीक्षा अक्तूबर-नवंबर को होगी। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 के लिए 23 जुलाई से 21 अगस्त तक आवेदन और अक्तूबर-नवंबर में परीक्षा जबकि सीएपीएफ में व असम राइफल्स में कांस्टेबल जीडी व राइफलमैन जीडी की भर्ती के लिए 27 अगस्त से 27 सितंबर तक आवेदन व दिसंबर-जनवरी 2025 में परीक्षा 

होगी।


कर्मचारी चयन आयोग 12 भर्तियां करेगा अगले वर्ष Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link