Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 27, 2023

अनुपस्थित मिले 15 बीएलओ, 13 पर रिपोर्ट

 बरेली। जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए बूथों पर बीएलओ तैनात किए गए हैं। 25 और 26 नवंबर को विशेष अभियान के दौरान 15 बीएलओ अनुपस्थित मिले। इनमें से 13 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सिरसा बूथ पर तैनात बिथरी चैनपुर के रोजगार सेवक पीतम सिंह, प्राथमिक विद्यालय चनेहटी में तैनात पुष्पेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले।



वहीं आंवला के प्राथमिक विद्यालय चंदुपुरा बूथ पर तैनात शिक्षा मित्र मुकेश बाबू, भी अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय शिखा बूथ पर तैनात रोजगार सेवक हरि निवास, प्राथमिक विद्यालय दस्तमपुर बूथ पर तैनात उदयवीर सिंह

प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा भूड़ बूथ पर तैनात पवन कुमार, लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल गुरुगावां बूथ पर तैनात पंचायत सहायक विनय कुमार लाल, पंचायत घर भीमपुर कठौती बूथ पर तैनात पंचायत सहायक आरती और प्राथमिक विद्यालय झाऊनगला बूथ पर तैनात सहायक अध्यापक हरीराम अनुपस्थित मिले।


रविवार को प्राथमिक विद्यालय रजऊ परसरपुर बूथ पर तैनात शिक्षा विभाग के अनुदेशक महेश पाल, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर फुल्वा बूथ पर तैनात सहायक अध्यापक संगीता अनुपस्थित मिलीं। मीरगंज के कंपोजिट विद्यालय चुरई दलपतपुर में तैनात सहायक अध्यापक अर्चना वर्मा, कंपोजिट विद्यालय गुगई में तैनात शिक्षामित्र नवनीत कुमार शर्मा अनुपस्थित मिले हैं।

अनुपस्थित मिले 15 बीएलओ, 13 पर रिपोर्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link