1745 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस
हमीरपुर। यू-डायस पोर्टल में डाटा फॉडिंग को लेकर लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षाधिकारियों व 1745 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व संबंधित कर्मचारियों को बीएसए ने नोटिस जारी किया है। खंड शिक्षाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर 25 नवंबर तक काम पूरा कराने के निर्देश दिए है। । अन्यथा में सभी का वेतन रोकने की चेतावनी दी है। यू- डायस पोर्टल में डाटा फीडिंग की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर नियत की गई थी। इसके बाद भी 20 दिन गुजर गए, लेकिन कार्य पूरा होना तो दूर आधा भी नहीं हुआ है।
पोर्टल में स्कूल प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल व स्टूडेंट प्रोफाइल भरी जानी है। 18 नवंबर तक ब्लॉक कुरारा, नगर हमीरपुर व नगर मौदहा की फीडिंग का कार्य जिले की फीडिंग की तुलना में 33.98 फीसदी हुआ है। वहीं टीचर प्रोफाइल में ब्लॉक सरीला, सुमेरपुर, नगर हमीरपुर व मौदहा में 26.65 फीसदी कार्य हुआ। (संवाद)

