Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 26, 2023

बोर्ड परीक्षा के लिए 32 स्कूलों की प्रस्तावित सूची आई

 श्रावस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची शनिवार को जारी कर दी गई। जिसमें 32 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया गया है। इनमें हाईस्कूल के 12,192 व इंटरमीडिएट के 8,259 परीक्षार्थी शामिल है। 


प्रस्तावित सूची में नीलम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गिलौला, चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, प्राचार्य राम समुझ मिश्र किसान इंटर कॉलेज लक्षमणनगर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज, तपसी इंटर कॉलेज सेमराहना, अलकेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज अमवा, किसान इंटर कॉलेज सुविखा गिलौला, परमहंस राम मंगल दास इंटर कॉलेज लेंगडी गूलर को परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया गया है।



इसके अलावा शिवराजी जनता इंटर कॉलेज लालपुर अयोध्या, जनता इंटर कॉलेज पटना खरगौरा, श्री मेवालाल सियाराम पटवारी इंटर कॉलेज तुलसीपुर, आदर्श इंटर कॉलेज


जमुनहा, श्रीप्रकाश सिंह इंटर कॉलेज मैरिया, श्रीकृष्णा आदर्श इंटर कॉलेज हरदत्त नगर गिरंट, जनता इंटर कॉलेज गोपालपुर, राहुल स्मारक इंटर कॉलेज असईपुरवा, राजकीय हाईस्कूल जोगनी, राजकीय हाईस्कूल ददौरा उत्तरी, राजकीय हाईस्कूल भचकाही, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज भयापुरवा, राजकीय हाईस्कूल सीताद्वार, राजकीय हाईस्कूल वैरागीजोत, सावित्री देवी जनता इंटर कॉलेज जोखवा बाजार, राजकीय हाईस्कूल दिनामगढ़, श्री बलभद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मनिकाचौक, ब्रह्मदत्त इंटर कॉलेज चौलाही, फतेह बहादुर इंटर कॉलेज गौसपुर, चौधरी महाजन लाल इंटर कॉलेज पटना मल्हीपुर, सेठ प्रभु दास निरंजन कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज नासिरगंज को परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया गया है।




2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जिले के ऑनलाइन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची छात्र आवंटन सहित प्राप्त हई है। विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि कोई आपत्ति हो तो 30 नवंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेज सकते हैं। – मिथिलेश कुमार डीआईओएस

बोर्ड परीक्षा के लिए 32 स्कूलों की प्रस्तावित सूची आई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link